पैसे कैसे कमाए |

                                                   पैसे कैसे कमाए,

                 बिजनेस आईडिया,

     कम पढ़े लिखे (अनपढ़) के लिए       बिजनेस आईडिया, पैसे कैसे कमाए |

                   

अनपढ़ कैसे पैसा कमाये, जी हाँ हम यदि अनपढ़ हैं तो हमें किसी प्रकार से हताश होने की ज़रूरत नहीं है ना ही हमें किसी प्रकार से अपने दिमाग़ में परेशान होने की ज़रूरत है जी हाँ अब कम पढ़े लिखे लोग भी आत्मनिर्भर बन सकते हैं, वे अपने लिए खुद का बिज़नेस शुरू करने का विकल्प चुन सकते हैं.  दुनिया में कई ऐसे लोग होते हैं जो कम पढ़े लिखे होते हैं, किन्तु कम पढ़े लिखे होना उनकी इच्छा नहीं बल्कि इसके पीछे उन लोगों की कोई न कोई मजबूरी होती है. किसी के पास पैसे की कमी होती हैं तो किसी के पास साधन की कमी होती है. और अपनी इसी कमी के कारण उन्हें लोगों से ताने सुनने पड़ते हैं. लेकिन अब बस अब उन्हें और ताने सुनने की आवश्यकता नहीं है आइये इस लेख में हम इन लोगों के लिए शुरू किये जा सकने वाले कुछ बिज़नेस आइडियाज की जानकारी देते हैं.



व्यापार फार्मूला :-

अगर आपमे कपड़ों में कड़ाई और बेजिंग करने की कला है, तो देर किस बात की है कपड़ों में कड़ाई और बेज़ का बिजनेस अच्छे कपड़े पहनने के शौकीन तो हर कोई होते है फिर चाहे वह अमीर हो या गरीब.कपड़े व्यवसाय से जुड़ी कम्पनियाँ भी ख़ुद आपको काम देने आएंगी या ख़ुद ही आप अपना ग्राहक ढूँढ सकते हैं अपनी कला के जरिये कपड़ों को आकर्षक बनाकर अपने बिजनेस की शुरुआत कीजिये.



पानी की सप्लाई  :-

काफी सारी इंडस्ट्रीज भारत में स्थापित हो गई हैं आज की टेक्नोलॉजी वाली दुनिया में विभिन्न तरह की टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल होता हैजिनके कारखानों में विभिन्न मशीनरी का उपयोग किया जाता है. ऐसे में देश में प्रदूषण की समस्या बहुत अधिक फ़ैल चूकी है. जिसके कारण बीमारियाँ भी काफी फैलती हैं. लोग अपनी सेहत को लेकर काफी हाइजनिक हो गए हैं. और पीने का पानी जब तक एक शुद्ध नहीं होता तब तक नहीं पीते. वे ऐसे में मिनरल वाटर की बोतल या कैन मंगवाते हैं, ताकि वे शुद्ध पानी पी सकें. यदि कम पढ़े लिखे लोग शुद्ध पीने के पानी की सप्लाई का कार्य करते हैं इससे उन्हें काफी फायदा मिलेगा. इसमें उन्हें निवेश कुछ नहीं करना होता हैं. और पैसे उन्हें अच्छे खासे मिल जाते हैं.   




 

चाय स्टाल :-

हमारे देश में चाय पीना किसे पसंद नहीं होता. चाय के करोड़ों प्रेमी है. लोग सुबह की शुरुआत एक कप चाय के साथ ही करते हैं. और दिन में भी जब उन्हें थकान होती हैं तो वे चाय पीना ही पसंद करते हैं. ऑफिस जाने वाले लोग भी दिन में 2 से 3 बार चाय पीते हैं. ऐसे में इन विभिन्न कर्यालयों एवं अन्य भेड़ भाड़ वाले इलाकों में चाय का स्टाल यदि कम पढ़े लिखे लोग लगाते हैं, तो यह बिज़नेस उन्हें लिए मुनाफे का सौदा हो सकता है. इसमें उन्हें निवेश बहुत ही कम करना पड़ता हैं और कमाई उनकी प्रतिदिन की 1000 से 3000 रूपये तक की हो जाती है.

                              

हवा या पंचर बनाने :- 

पंचर या हवा भरने वाली एक दुकान शुरू कर सकते हैं इसके लिए हालांकि कुछ निवेश करना पड़ सकता है. किन्तु यह निवेश बहुत कम होता हैं एक बार निवेश कर देने के बाद इसमें बार – बार निवेश करने की आवश्यकता नहीं होती है. पंचर और हवा वाली दूकान में यदि गाड़ियों के कुछ पार्ट्स भी आप रखते हैं इससे और भी मुनाफा हो सकता है. कम पढ़े लिखे लोग इस बिज़नेस से अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं क्योकि हाईवे वाले क्षेत्रों में इसकी मांग बहुत अधिक
होती है.





ऑटो रिक्शा चालक :-

ऑटो रिक्शा चलाने वाले व्यक्तियों को दिनभर में हजारों रूपये कमाने का मौका मिल जाता है.इसके लिए उन्हें एक ऑटो रिक्शा खरीदने के लिए पैसे खर्च करने होंगे ऑटो रिक्शा चालक बनकर भी पैसे कमा सकते हैं.और इसलिए कम पढ़े लिखे लोगों के लिए यह पैसे कमाने का बेहतरीन आइडिया है.



पानी पूरी का व्यवसाय :-

लोगों को पानी पूरी काफी पसंद होती है और अधिकतर वे बाजार में पानी पूरी के ठेले में जाते हैं.पानी पूरी का नाम सुनते ही सभी के मुंह में पानी आ जाता है.  पानी पूरी का व्यवसाय करना एक बहुत ही अच्छा विकल्प हो सकता हैं क्योकि लोगों के बीच में पानी पूरी की मांग हमेशा बनी रहती है. इस बिजनेस को करने के लिए बहुत कम पैसा खर्च करना पड़ता है. और यदि पानी पूरी का ठेला वे ऐसे स्थान पर लगाते हैं जहाँ भीड़ अधिक होती है. तो इससे उन्हें काफी अधिक लाभ मिल जाता है.पानी पूरी का व्यवसाय करना एक बहुत ही अच्छा विकल्प हो सकता हैं इसलिए कम पढ़े लिखे लोगों के लिए यह पैसे कमाने का बेहतरीन आइडिया है.